Trending

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह, अपनी संस्कृति, खान-पान, रहन सहन पर सभी को गर्व होना चाहिए

Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज राजधानी रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता कर्मा की आरती व राज्यगीत के साथ हुआ। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। 

मुख्यमंत्री व आमंत्रित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम के दौरान रायपुर के टिकरापारा स्थित भामाशाह भवन में 35 लाख रूपये की लागत से प्रदेश साहू संध के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी के नाम से बनने वाले नए भवन “अर्जुन सदन”का भूमिपूजन किया गया।

Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh: अपनी संस्कृति, खान-पान, रहन सहन पर सभी को गर्व होना चाहिए

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष (पुरुष) भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) मोहन कुमारी साहू को शपथ दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने मनोनित 26 पदाधिकारियों को मिले दायित्वों के लिए शपथ दिलाया। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने संबोधित करते हुए कहा, मुझे मिली जीत स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैं। जब तक पद में रहूंगा, किसी भी पार्टी से चुनाव नही लड़ूंगा। उन्होंने आगे कहा, समाज के हित में निरंतर कार्य करता रहूंगा। छत्तीसगढ़ साहू संघ को संगठित करने के लिए प्रदेशभर में पदयात्रा निकालने की बात की हैं। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समाज के गौरव ताराचंद साहू जी के नाम से किसी संस्था का नामकरण करने की मांग की हैं।

Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh: अपनी संस्कृति, खान-पान, रहन सहन पर सभी को गर्व होना चाहिए

यह भी पढ़ें : Numerology Series-12 : अंक ज्योतिष में जन्म तारीख का क्या हैं महत्व, जन्म तारीख 2 का जानें भविष्यफल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों को सामाजिक दायित्व के निर्वहन ने बधाई देता हूँ। प्रजातंत्र में चुनाव होता हैं, चुनाव तीन साल के लिए हैं। चुनाव से किसी प्रकार की कटुता अपने व्यवहार में न लाएं। सभी की जिम्मेदारी हैं, समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए। समाज का अर्थ ही यह हैं कि, आज हम सभी बराबर हैं। समाज में हर पार्टी व हर पार्टी में सभी समाज का व्यक्ति होता हैं। राजनीति में सामाजिक मर्यादा व समाज में राजनीतिक मर्यादा अवश्य रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, अपनी संस्कृति, अपना रहन सहन, खान पान पर हम सभी को गर्व करना चाहिए। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री ने साहू समाज के गौरव स्वर्गीय ताराचंद साहू जी के नाम से किसी संस्था (विचार करके बताने को कहा गया) के नामकरण करने की बात कही हैं।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय तैलिक साहू समासभा के महासचिव रामलाल गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम साहू, महासमुंद लोकसभा के सासंद चुन्नीलाल साहू, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू ने भी सम्बोधित किया। स्वागत भाषण कार्यवाहक अध्यक्ष हलधर साहू ने प्रस्तुत किया, मंच संचालन लखनलाल साहू ने किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आरु साहू व उनकी टीम के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। 

Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh: अपनी संस्कृति, खान-पान, रहन सहन पर सभी को गर्व होना चाहिए

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम साहू, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, अभा तैलिक अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ममता साहू, संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू, धमतरी विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायकगण दयाराम साहू, प्रीतम साहू, चैतराम साहू, अशोक साहू, खिलावन साहू, वरिष्ठ समाज सेवी सुखदेव राम साहू सरस, पूर्णा अर्जुन हिरवानी, महेंद्र साहू राजिम, धनंजय साहू बलौदाबाजार, प्रेमनारायण साहू बलौदाबाजार, पत्रकार अशोक कुमार साहू, अरुण साहू, पूरे प्रदेशभर से साहू समाज के पदाधिकारी जिला, तहसील, परिक्षेत्र व ग्रामीण साहू समाज सहित सामाजिकजन उपस्थित थे।

(Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh)

Related Articles

Back to top button