दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक, PM कैंडिडेट के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम

INDIA Alliance Meeting: नई दिल्ली के अशोका होटल में I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने PM चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव रखा। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। ये जानकारी बैठक के बाद MDMK सांसद वाइको ने दी। हालांकि PM फेस के सवाल पर UP के पूर्व CM अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चौथी बैठक में I.N.D.I.A. गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पहले हम सभी को लोगों को जीतकर आना है, पहले इस पर विचार करना होगा। इस पर काम करेंगे। अगर हमारे पास सांसद नहीं होंगे तो पीएम फेस के बारे में बात करके हम क्या करेंगे।

यह भी पढ़ें:- चौबीस घंटे सातों दिन जनता की सेवा में समर्पित रहूंगा- बृजमोहन

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि यह पहली बार है जब देश में 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है। यह गलत है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया। हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह या PM मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं। (INDIA Alliance Meeting)

बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता अखिलेश यादव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और RLD से जयंत चौधरी भी मौजूद रहे। INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक अच्छी रहा। अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी। JMM सांसद महुआ माजी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई हैं। प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई। अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं। बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे। हम BJP को हराएंगे। UP में 80 हराएंगे और BJP देश से हट जाएगी। (INDIA Alliance Meeting)

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह बहुत सफल और सार्थक बैठक रही। मुख्य फोकस सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना था। वहीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिलकार्जुन खड़गे का नाम INDIA गठबंधन के PM चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने की खबरों पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो पिछले दिनों कुछ प्रयोग किए थे उसमें उन्हें सफलता मिली थी। चाहे उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव को PM बनाया हो या मनमोहन सिंह को। पीवी नरसिम्हा राव 5 साल और मनमोहन सिंह 10 साल तक PM रहे, लेकिन 2009 के बाद जैसे ही सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को आगे किया, फिर सब कुछ भूल गए। (INDIA Alliance Meeting)

CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर वह कांग्रेस को फिर से मजबूत करने आए हैं तो यह अच्छी बात है। मैं अपने नेता प्रतिपक्ष से भी कहूंगा कि अगर उन्हें हरियाणा में कांग्रेस को जिंदा रखना है तो किसी और को ले आएं, अगर दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पीछे पड़े रहेंगे तो यहां भी वैसा ही हाल होगा जैसा वहां हुआ। INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि इनका मकसद संसद नहीं चलने देना और मोदी सरकार को उखाड़ के फेंक देना है। इसलिए वे लोग इतनी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन वो सफल नहीं होंगे। PM मोदी ने भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि विपक्ष ने विपक्ष में रहने का मन बना लिया है। (INDIA Alliance Meeting)

Related Articles

Back to top button