Chhattisgarh : साहू परिचय सम्मेलन शगुन का हुआ सफल आयोजन, फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की कोशिश

Sahu Parichay Sammelan: धमतरी में जिला साहू संघ द्वारा रचनात्मक, अनुकरणीय कार्यों की क्रम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन शगुन 2022 का आयोजन आमंत्रण हेरिटेज साहू भवन रुद्री रोड में किया गया। कार्यक्रम का पहला सत्र सुबह 10:30 बजे दीप प्रज्ज्वलन, माँ कर्मा की आरती एवं पत्रिका विमोचन के साथ प्रारंभ हुआ। पहले सत्र के मुख्य अतिथि विपिन साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ, अध्यक्षता रंजना डीपेंद्र साहू धमतरी विधायक और विशिष्ट अतिथि दयाराम साहू महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ थे l द्वितीय सत्र 1:00 बजे से सम्मान कार्यक्रम से प्रारंभ हुआ। 

यह भी पढ़ें:- गुजरात में टूटा केबल ब्रिज, 75 से ज्यादा लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इस सत्र के मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, अध्यक्षता संदीप साहू अध्यक्ष तेलगानी विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, एवं विशिष्ट अतिथि लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शगुन आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे विवाह के लिए वर-वधु तलाशने में सुविधा, फिजूलखर्ची पर रोक, समय की बचत होती। साथ ही जिला साहू संघ धमतरी के द्वारा किए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों, सामाजिक नियमावली परआयोजित कार्यशाला को आने वाली युवा पीढ़ी को समाज के प्रति जुड़ाव,विभिन्न नियमों और गतिविधियों के बारे में जानकारी के साथ ही समाज को संगठित करने में मील का पत्थर साबित होना बताया। (Sahu Parichay Sammelan)

पंजीकृत 1800 और अपंजीकृत 150 युवक-युवतियाँ बारी-बारी से मंच पर आकर अपने भावी जीवनसाथी चुनने के लिए अपना परिचय दिये। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू, चोवाराम, उपाध्यक्षगण तोरणलाल साहू, केकती साहू, अमरदीप साहू, युवराज, गोकुल,गोकरण, रेखा, कोषाध्यक्ष गणेशराम, अंकेक्षक नरेंद्र साहू, निरंजन, संगठन मंत्री नंदकुमार, गोपीकिशन, महेंद्र, शिवनारायण, तेजरामसाहू संगठन सचिव केशव, मंजूषा,भागेश हिरवानी,भामाशाह कोष संयोजक डीपेंद्र साहू, न्याय संयोजक मेवालाल साहू , युवा प्रकोष्ठ संयोजक पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, व्यापारी संयोजक देवा साहू, चिकित्सा संयोजक डॉ ललित साहू, विनेश्वर, गुपेश, हेमंत साहू और अधिकारी कर्मचारी संयोजक दयाराम साहू मौजूद रहे। (Sahu Parichay Sammelan)

वहीं महिला संयोजक चंद्रकला साहू, किसान संयोजक वीरेंद्र साहू, किरण सोनबेर, विधि सलाहकार जयप्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू, कार्यकारिणी सदस्य तहसील अध्यक्षगण रोहित साहू, गोपाल साहू, राधेश्याम साहू, कामता साहू, , तोषण साहू, पुनीतराम साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष दिलेश, मदन, नीलमणि, गणेशराम, राजेंद्र, नारायण, डेरहुराम, हंसराज नंदकुमार,ज्ञानेश्वर,ललित चौधरी, नारद,निरंजन, रामकिशुन, बलराम, गिरधारी, प्रहलाद, होमेंद्र, रामचंद्र, नीलमणि, जीतेन्द्र, रिखीराम, प्रेमलाल, रामप्यारी, पोखराज, पोषण, कमलेश, कार्तिक, जीवन, नारद, रोहित, छन्नू, गयाराम, राजकुमार, मनहरण, जन्मेय, सुरेश, जयकृष्ण, प्रदीप, लक्ष्मण, लालसिंह, मनीराम,अनिरुद्ध, हृदयराम, वरुणकिरण, पदुम, जितेंद्र, ईशुराम, लिखन और पेमंत टीकाराम भी मौजूद रहे। (Sahu Parichay Sammelan)

पुनाराम, राजेंद्र, परमेश्वर, विजयगौतम, रामेश्वर गंगबेर, रामकुमार, निर्मल, लक्ष्मीनारायण, उमेश रूपेंद्र ,यशोदा, कुंती, ख़ुशी, शारदा साहू गुंजा साहू, कुसुमलता साहू, दमयंती साहू भुनेश्वरी, चंद्रभागा, पुष्पलता, श्यामा,खिलेश्वरी किरण, प्रभा, पामीन, रंजना, ओमकुमारी, जानकी, दुर्गा, ललिता, आरती, ज्योति, विजयलक्ष्मी गंजीर, संतकुमारी, चमेली धनीराम, सहदेव,केवल, उमाकांत, शशिकान्त, राजकुमार, अशोक, श्यामसुंदर देवेंद्र, भरत, विजय गपुरुषोत्तम कोमल, दीपक,राजू साहू, के साथ जिला, समस्त तहसील, परिक्षेत्र और ग्रामीण के सामाजिक पदाधिकारीगण, सदस्यगण, पंजीकृत युवक-युवती बड़ी संख्या में उपस्थित थे l (Sahu Parichay Sammelan)

Related Articles

Back to top button