Naxalite killed in Dantewada: 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 13 मामले थे दर्ज

Naxalite killed in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम जंगल में मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा (Naxalite killed in Dantewada) गया. नक्सलियों के मलंगिर एरिया क्षेत्र में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. कई नक्सलियों के घायल होने का दावा भी पुलिस कर रही है. मारा गया नक्सली अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी के खिलाफ 13 मामले दर्ज थे.

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ‘शनिवार को देर रात हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. मारे गए नक्सली की पहचान एरिया कमांडर अर्जुन सोरी के रूप में हुई है. बुरगुम के जंगलों में बड़े नक्सली लीडरों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी की टुकड़ियां भेजी गई थीं. बुरगुम के जंगलों में डीआरजी पार्टी के पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने फायर की.

ये भी पढ़ें- Fertilizer in Chhattisgarh : खाद को लेकर केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच टकराव की स्थिति

जवानों ने मोर्चा संभालते ही जवाबी कारवाई की. फायरिंग के बाद जब जवानों ने मौके की पड़ताल की. तो उन्हें वहां से एक नक्सली का शव मिला. शव की शिनाख्त अर्जुंन सोरी के रूप में की गई. घटनास्थल से ही जवानों ने एक पिस्टल, टिफिन बम समेत अन्य सामान बरामद किया है. दंतेवाड़ा में लगातार पुलिस के द्वारा नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button