अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हादसे में 6 लोगों की मौत

Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जहां यमुना पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। SDRF के मुताबिक कार उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आ रही थी। इस बीच अचानक अनियंत्रित होकर नैनबाग यमुना नदी में गिर गई। नैनबाग तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममंगाई ने कहा कि SDRF ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी शवों को बाहर निकाला। सभी मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे: मंत्री लखनलाल देवांगन

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रताप (उम्र 30), ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी, राजपाल (उम्र 28), ग्राम मौताड़ मोरी,  जशीला (उम्र 25), ग्राम मौताड़ मोरी, वीरेंद्र (उम्र 28), ग्राम मौताड़ मोरी, विनोद (उम्र), ग्राम मौताड़ मोरी,  मुन्ना (उम्र 38) और ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। मृतकों में से तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भी सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, हजीरा क्षेत्र में बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 16 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। (Accident in Uttarakhand)

भारत में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले साल कुल 4 लाख 61 हजार 312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन हादसों में मरने वालों की संख्या 1 लाख 68 हजार 491 हो गई है और करीब 4.45 लाख लोग घायल भी हुए थे। भारत में दुर्घटनाओं की संख्या 2021 की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत बढ़ गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 9.4 प्रतिशत बढ़ गई है।भारतीय सड़कों पर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई है। 2022 में हुई लगभग 75 प्रतिशत दुर्घटनाओं का कारण यही है। (Accident in Uttarakhand)

Related Articles

Back to top button