छत्तीसगढ़ जेल विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 27 अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ तबादला

Transfer in Jail Department: छत्तीसगढ़ के जेल विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल, साय सरकार ने 27 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें इसमें जेल उप महानिरीक्षक, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक, मुख्य प्रहरी, प्रहरी और महिला प्रहरी शामिल हैं। जारी आदेश के मुताबिक जेल उप महानिरीक्षक एसएस तिग्गा को केंद्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इससे पहले पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ था।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 36 IFS अफसरों का तबादला, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट

साय सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 78 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसमें 3 IPS, 25 DSP और 50 थाना प्रभारी शामिल हैं। IPS यशपाल सिंह को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि रत्ना सिंह को PHQ में AIG प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अभी तक ATS के SP रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को SDRF का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। हालांकि तीनों नियुक्तियां अस्थाई तौर पर हुई है। इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है। (Transfer in Jail Department)

DGP अशोक जुनेजा ने थाना प्रभारियों और सिपाहियों की तबादला लिस्ट भी जारी की है। इनमें 91 पुलिसकर्मियों को NIA अटैच किया गया है। वहीं 50 थाना प्रभारियों में से आधे यानी कि 25 का तबादला नक्सल इलाकों में किया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लंबे समय से मैदानी इलाके में जमे पुलिसकर्मियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। अब नक्सलियों से आर-पार की लड़ाई होनी है। हमारा मकसद छत्तीसगढ़ को जल्द से जल्द नक्सल मुक्त बनाना है। बता दें कि रायपुर के कई थानों के TI को नक्सल बेल्ट में तैनात किया गया है। (Transfer in Jail Department)

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे तबादले

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 76 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसमें से 5 ASP को CM सुरक्षा में भेजा गया। इस आदेश में लंबे समय से तैनात कई अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिलों में जिम्मेदारी दी गई है। जारी आदेश के मुताबिक 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी को सुकमा, रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही 2014 बैच के अनुराग झा को एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल-यातायात रायपुर बनाया गया है। (Transfer in Jail Department)

Related Articles

Back to top button