भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सांकरा मंडल के 4 गांवों में किया जनसंपर्क

भाजपा सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

सांकरा : अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शुक्रवार को बसना विधानसभा क्षेत्र सांकरा मण्डल के ग्राम नारायणपुर,भैंरोपुर, सावित्रीपुर टुकड़ा एवं तिलंजनपुर पहुँच कर ग्रामवासियों का हालचाल जाना तथा केंद्र के भाजपा सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए जन कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी, जन ओषधि केंद्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भरतनेट, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,सॉयल हेल्थ कार्ड तथा अन्य कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल का जोर शोर से समर्थन किया।

यह भी पढ़े :- चंद्रयान मिशन की तरह ही जीवन को भी देखें, कठिनाई का डटकर मुकाबला करें, सफलता कदम चूमेगी : राष्ट्रपति

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्राओं, बुजुर्ग महिला व पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रमुखों, माता बहनों एवं ग्रामीण जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित एवं खिलाड़ीयो को क्रिकेट किट प्रदान करते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनीं और निराकरण के समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ जयंती अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, दिव्य कुमार भोई,सोनू छाबड़ा, रसिक प्रधान, किरण पटेल, मुकेश प्रधान, किशोर कानूनगो, विजय पटेल सहित सभी ग्रामों के बूथ कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button