Placement Camp Ka Aayojan: 16 और 18 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, इन पदों पर होगी भर्ती

Placement Camp Ka Aayojan: गरियाबंद जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 18 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कार्यालय परिसर में निशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी प्रतिष्ठानों फायर, सेफ्टी और डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, सुपेला, भिलाई, जिला-दुर्ग, झाबक इंश्योरेंस एंड इन्वेस्टमेंट से प्राप्त फायरमैन, ड्राइवर (हैवी लाइसेंसधारी), सिक्युरिटी गार्ड, भारतीय जीवन बीमा एडवाइजर के 175 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Shiksha Sanchalak Ko Notice: चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक को नोटिस जारी, जवाब नहीं देने पर कार्रवाई के निर्देश

निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक और 10वीं, 12वीं, वाहन चालक का हैवी लाइसेंस, फायर सेफ्टी में डिप्लोमा, योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो और समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची-प्रमाण पत्र की मूल प्रति, छायाप्रति के साथ जिला रोजगार-स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर निशुल्क प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठाएं। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय के फोन नंबर 07706-241269, मोबाइल नंबर 9329559607, 8963970727 पर संपर्क कर सकते हैं। (Placement Camp Ka Aayojan)

कवर्धा में 16 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 

कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कार्यालय परिसर में 16 अगस्त 2022 मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नवकिसान बायो प्लॉटेक लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स रिप्रेन्टेटिव के 20 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वी कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रूपए 8,500-15,000, आयुसीमा 20 से 35 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण सहसपुर लोहारा, बेमेतरा, साजा, थान खम्हरिया, नवागढ़) पर भर्ती किया जाना है। कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उपस्थित नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। (Placement Camp Ka Aayojan)

यह भी पढ़ें:- Johnson & Johnson का टेल्कम पाउडर होगा बंद, कैंसर से जुड़े मुकदमे बढ़ने के बाद लिया ये फैसला

जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) और आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते हैं। (Placement Camp Ka Aayojan)

Related Articles

Back to top button