Lakshadweep से मालदीव को लगी मिर्ची तो जवाब देने उतर आए भारतीय स्टार्स, बोले- भारतीय द्वीपों को बताया मालदीव से बेहतर

India vs Maldives Controversy : सचिन तेंदुलकर , अक्षय कुमार , सलमान खान सहित कई हस्तियों ने नागरिकों को भारतीय तटों और द्वीपों पर पर्यटन के लिए जाने का सुझाव देते हुए अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले मालदीव के मंत्रियों को कड़ा जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय पर्यटन स्थलों का समर्थन किया।

अक्षय कुमार ने कहा, आश्चर्य है कि मालदीव को भारत सबसे ज्यादा पर्यटक देता है। हम अपने पड़ोसियों के प्रति भले हैं, लेकिन ऐसी बेवजह की नफरत क्‍यों सहन करें? सम्मान सबसे पहले है। इसलिए भारतीय द्वीपों का पर्यटन करें, अपने पर्यटन को प्रोत्साहन दें। वहीं, सलमान खान ने लक्षद्वीप में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी को यादगार अनुभव बताया और कहा कि यह शानदार जगह हमारे भारत में ही है। (India vs Maldives Controversy)

यह भी पढ़े :- Maldives Controversy: मालदीव पर कम नहीं हो रहा है भारत का गुस्सा, EaseMyTrip ने सस्पेंड की सभी फ्लाइट्स बुकिंग

कंगना रनौत ने कहा, लक्षद्वीप में 98 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समुदाय की है, अगर किसी को यहां बदबू आती है, तो वह नस्लवादी और कम जानकारी रखने वाला नेता है।

कार्तिक आर्यन और जॉन अब्राहम ने भी लक्षद्वीप को भारत में स्वर्ग जैसी जगह बताया और कहा कि वे जल्द यहां जाना चाहेंगे।

श्रद्धा कपूर ने कहा कि लक्षद्वीप की तस्वीरें देख कर लग रहा है कि कहीं इस आनंद को पाने में पीछे न छूट जाऊं।
हार्दिक पांड्या ने बताया कि भारत के लिए कही जा रही बातें दुखद हैं। अगली छुट्टियां लक्षद्वीप में मनाऊंगा।

यहां वो सब है जो हमें चाहिए : तेंदुलकर
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 50वें जन्मदिन पर सिंधुदुर्ग में बिताए समय का वीडियो पोस्ट कर कहा कि इस तटीय शहर में वह सब है जो हमें चाहिए। यहां मिले शानदार नजारे और आतिथ्य ने उन्हें यादों के खजाने दिए हैं। भारत को सुंदर तट रेखा और स्वच्छ द्वीपों का खजाना मिला हुआ है।

मंत्री के झूठ की खुली पोल
मालदीव के ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटरों के संगठन (मटाटो) ने उनके देश के मंत्री व नेताओं के झूठ की पोल खोल दी है। संगठन ने कहा कि लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने का मालदीव के पर्यटन उद्योग पर कोई नकारात्मक असर नहीं होगा। बल्कि वे एक दूसरे के लिए पूरक बनकर पूरे क्षेत्र में ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं, ज्यादा क्रूज लाइनर भी इनके बीच चलाए जा सकते हैं। संगठन ने कहा कि भारत को लेकर की जा रही नकारात्मक टिप्पणियों के बीच हम जोर देंगे कि सभी दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से हमें अपने संबंध मजबूत रखने चाहिए। नफरती टिप्पणियों से दूर रहना चाहिए और इस क्षेत्र में एकता और सहयोग बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

भारतीय बाजार हमारे लिए केंद्रीय
मटाटो ने साफ किया कि भारतीय बाजार मालदीव के पर्यटन क्षेत्र के लिए केंद्रीय भूमिका रखता है। मालदीव के गेस्ट हाउस से लेकर छोटे उद्योग तक भारतीय पर्यटकों पर निर्भर हैं। (India vs Maldives Controversy)

Related Articles

Back to top button