कई देशों में ठीक से नहीं चल पा रहा ट्विटर, सर्वर डाउन से यूजर्स परेशान

Twitter Server Down: कई देशों में ट्विटर ठीक से नहीं चल पा रहा है। सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स जब लॉग इन कर रहे हैं तो स्क्रीन पर एरर आ रहा है। साथ ही यूजर्स जब रिफ्रेश कर रहे हैं तो लॉग आउट करने का ऑप्शन आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया है। यूजर्स की शिकायत है कि उनके नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- कसिनो में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, 30 घायल

वहीं भारत में भी कई यूजर्स ट्विटर की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। ये परेशानी दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित कई राज्यों में हो रही है। बता दें कि दिसंबर में ट्विटर सर्वर डाउन की प्रॉब्लम दूसरी बार सामने आई है। इससे पहले 11 दिसंबर को शाम के वक्त ट्विटर वर्क नहीं कर रहा था। इसके चलते डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर भारत में शाम 7 बजे 1 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर में समस्या की शिकायत की थी। (Twitter Server Down)

वहीं ट्विटर के इस्तेमाल के लिए सभी यूजर्स को फीस देनी पड़ सकती है। प्लेटफॉर्मर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के नए बॉस एलन मस्क सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज करने का प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में एक मीटिंग में मस्क ने कर्मचारियों के साथ इस विचार पर चर्चा की थी। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए समय दिया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था कि कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी। साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी। (Twitter Server Down)

बता दें कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के करीब 75% एम्प्लॉइज को निकालने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर ने अपने एम्प्लॉइज को स्पष्ट किया कि कंपनी का छंटनी को लेकर कोई प्लान नहीं है। इससे पहले एलन ने 50% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। (Twitter Server Down)

Related Articles

Back to top button