कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत

Lightning in Odisha: ओडिशा में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है। दरअसल, तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। ओडिशा के भुवनेश्वर, कट्टक समेत कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने के मामले सामने आए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में अगले चार दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने की वजह से खुर्दा में चार, बोलनगीर में दो, अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकानल में एक शख्स की मौत हुई है। स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस के मुताबिक करीब 8 मवेशियों की भी जान गई है।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, संसद के विशेष सत्र को लेकर मंथन

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस ने बताया कि भारी बारिश और बिजली गिरने से प्रभावित लोगों को 4 लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी, जिनके मवेशियों की मौत हुई है उन्हें भी मदद की जाएगी। ओडिशा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक दोपहर में भुवनेश्वर में 126 मिलीमीटर और कट्टक में 95.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ओडिशा के नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, रायगड़ा, गंजम, गजपति, कंधमाल, नयागढ़, बलांगीर, सोनपुर, बौध समेत कई जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मलकानगिरी, कोरापुट, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, पुरी और जगतसिंहपुर के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया था। (Lightning in Odisha)

मौसम विभाग के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास मौजूद है। इसके प्रभाव की वजह अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय रहेगा। इसकी वजह से इन इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। पांच सितंबर से पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जोरदार बारिश हो सकती है। दिल्ली में आने वालेचार-पांच दिनों के दौरान जोरदार बारिश होने की संभावना कम है।​​​​​​​ वहीं कई राज्यों में सामान्य से कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। (Lightning in Odisha)

Related Articles

Back to top button