Chhattisgarh Assembly Budget Session : विधानसभा समिति अध्यक्ष करेगी गोबर खरीदी, पैरा परिवहन की जांच : मंत्री बृजमोहन

Chhattisgarh Assembly Budget Session  : विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन सदन में गोबर खरीदी का मामला उठा। पैरा परिवहन और गोबर खरीदी को लेकर बीजेपी के दो विधायकों ने प्रश्‍न लगाया था। विभागीय मंत्री राम विचार नेताम की अनुपस्थिति में सवालों का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि छत्‍तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की महत्‍वकांक्षी योजनाओं में शामिल गोधन न्‍याय योजना के तहत हुई गोबर खरीदी और पैरा परिवहन की जांच विधानसभा की प्रश्‍न संदर्भ समिति करेगी।

यह भी पढ़े :- विधानसभा में गरजे हिमंता बिस्वा सरमा, बोले- ‘ध्यान से सुन लो, जब तक जिंदा हूं, बाल विवाह नहीं होने दूंगा

दरअसल पैरा परिवहन को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल किया। वहीं गोबर खरीदी पर लता उसेंडी ने प्रश्‍न किया था। चंद्राकर ने कहा कि पैरा परिवहन के नाम पर मनमानी की गई। परिवहन व्‍यय भुगतान के लिए कोई मापदंड तय नहीं था। उन्‍होंने इस पूरे मामले की विधायकों की समिति से जांच कराने की मांग की।

इस पर मंत्री अग्रवाल ने पहले अधिकारियों की टीम बनाकर जांच करने की घोषणा की, लेकिन चंद्राकर ने इस पर आपत्ति करते हुए कहा कि यह सब खेल उन्‍हीं लोगों ने किया है और वे ही जांच करेंगे। ऐसा नहीं हो सकता। इस पर अग्रवाल ने स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यदि आप चाहें तो विधानसभा की प्रश्‍न संदर्भ समिति से जांच करा सकते हैं। स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह ने इस पर सहमति दी। (Chhattisgarh Assembly Budget Session)

अगला प्रश्‍न लता उसेंडी का गोबर खरीदी को लेकर था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि उनकी जानकारी में कई किसान ऐसे हैं जिन्‍होंने कम गोबर बेचा है, लेकिन उनके नाम पर ज्‍यादा खरीदी दिखाई गई है। उसेंडी ने कोंडागांव के एक किसान का उदाहरण देते हुए बताया कि उस किसान के पास केवल 10 मवेशी है और उन्‍होंने केवल 52 हजार किलो गोबर बेचा है, लेकिन उनसे खरीदी 52 लाख किलो से ज्‍यादा बताई गई है। उसेंडी ने कहा कि पैरा परिवहन की जांच हो रही है तो क्‍या गोबर खरीदी को भी उसमें शामिल किया जाएगा। इस पर मंत्री अग्रवाल ने सहमति दे दी। इस पर स्‍पीकर डॉ. रमन ने कहा कि ठीक है पैरा परिवहन के साथ इसकी भी जांच विधानसभा की समिति से करा ली जाएगी। (Chhattisgarh Assembly Budget Session)

Related Articles

Back to top button