PM मोदी ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

PM Modi Sunak Meet: इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों की मुलाकात की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी साझा की है। बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं। उन्होंने हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है। वह भारत के मशहूर उद्योगपति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं।

यह भी पढ़ें:- G20 सम्मेलन को PM मोदी ने किया संबोधित, कहा- रूस-यूक्रेन जंग रोकने में UN पूरी तरह से फेल

इससे पहले PM मोदी नेअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी गर्मजोशी से मुलाकात की थी। वहीं शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम लोगों को यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने का रास्ता खोजना होगा। पिछली सदी में द्वितीय विश्व युद्ध ने दुनिया में कहर बरपाया है। उस दौरान के नेताओं ने उसके बाद विश्व शांति के लिए गंभीर प्रयास किए थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि आज दुनिया को G20 से अधिक अपेक्षाएं हैं। (PM Modi Sunak Meet)

PM मोदी ने G-20 में फूड एनर्जी सिक्योरिटी सेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना और यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। रूस-यूक्रेन को लेकर PM मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे दुनिया में तबाही फैल गई है। यूएन जैसी संस्थाएं इन मुद्दों पर विफल रही हैं। इसलिए हम सभी को मिलकर यूक्रेन युद्ध रोकने का रास्ता निकालना होगा। PM ने जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन का जिक्र करते हुए वैश्विक स्तर पर चुनौतीपूर्ण वातावरण के बीच G-20 के नेतृत्व के लिए इंडोनेशिया की तारीफ भी की। (PM Modi Sunak Meet)

बाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन समेत अन्य वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि आज दुनिया को G20 से अधिक अपेक्षाएं हैं। PM ने कहा, ‘आज की खाद की कमी कल का खाद्य संकट है, जिसका समाधान दुनिया के पास नहीं होगा। PM ने कहा  मैंने हमेशा कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा। पिछली सदी में द्वितीय विश्व युद्ध ने दुनिया में कहर बरपाया था, जिसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का रास्ता अपनाने का गंभीर प्रयास किया। अब हमारी बारी है। (PM Modi Sunak Meet)

Related Articles

Back to top button