वंदे भारत एक्सप्रेस को ‘डिरेल’ करने की साजिश हुई नाकाम, ट्रैक पर बिछाए गए थे पत्थर और लोहे की छड़, देखें Video

Vande Bharat: राजस्थान में अजमेर के पास उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2 अक्टूबर को हादसे का शिकार होते होते बच गई. दरअसल पटरी पर काफी दूर तक पत्थर और लोहे की छड़ बिछा दी गई थी जिससे होकर अगर ट्रेन गुजरती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था

लेकिन लोको पायलट की मुस्तैदी से ये हादसा टल गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना 2 अक्टूबर को सुबह 9.55 बजे की है . रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारों के मुताबिक लोकोमोटिव पायलटों ने ट्रैक पर रखे पत्थर और लोहे के छड़ को दूर से देख लिया था और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को इसके ऊपर चढ़ने से रोक लिया. इनलोगों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोको पायलट रेलवे ट्रैक से पत्थर और लोहे की छड़ हटा रहे हैं. इन्हें पूरी तरह हटा दिये जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया गया। (Vande Bharat)

यह भी पढ़े :- सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप, मरने वालों में 12 नवजात

भारतीय रेलवे की ओर से फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, उत्तरी पश्चिमी रेलवे आरपीएफ की ओर से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जब वीडियो अटैच करते हुए रेलवे से शिकायत की तो अजमेर आरपीएफ की ओर से जवाह दिया गया भीलवाड़ा के निरीक्षक इस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं। (Vande Bharat)

Related Articles

Back to top button