IND vs AUS 3rd Test : आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टाला फॉलोआन, चौथे दिन का खेल खत्म

IND vs AUS 3rd Test : भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन फॉलोआन टालते हुए नौ विकेट पर 252 रन बना लिये । भारतीय टीम अभी भी आस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है लेकिन आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) ने टीम को फॉलोआन के संकट से निकाल दिया ।

यह भी पढ़े :- Guru Ghasidas Jayanti : मुख्यमंत्री ने घासीदास किया नमन, बोले -‘बाबा गुरू घासीदास जी ने दिखाया मानवीय गुणों के विकास का रास्ता’

इससे पहले रविंद्र जडेजा ने 77 और केएल राहुल ने 84 रन बनाये । बारिश के कारण कई बार खेल बाधित हुआ । आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान पैट कमिंस ने चार और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये ।

राहुल और जडेजा की अर्धशतकीय साझेदारी

केएल राहुल और जडेजा की जोड़ी ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से मिल रही कड़ी चुनौती का डटकर सामना किया। राहुल (139 गेंद में 84 रन) और रविंद्र जडेजा (77 गेंद में नाबाद 41 रन) ने छठे विकेट के लिये 67 रन जोड़े और कुछ हद तक टीम इंडिया को मुश्किस से निकाला। लेकिन राहुल शतक से चूक गए। उन्हें नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने कैच आउट किया।

चौथे दिन का पहला सेशन

अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे। लेकिन 74 रन के स्कोर पर भारत को 5वां झटका रोहित के रुप में लगा। वह (10 रन) बनाकर आउट हुए। उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं की।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप (IND vs AUS 3rd Test )

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। (IND vs AUS 3rd Test )

Back to top button
error: Content is protected !!