Trump Tariff War : टल गया दुनिया पर टैरिफ वॉर का खतरा! ट्रंप ने रोक दिया मेक्सिको पर एक्शन, ट्रूडो को लगाया फोन

Trump Tariff War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने का ऐलान किया है. यह निर्णय सोमवार को हुई मेक्सिको के साथ आखिरी समय की बातचीत के बाद लिया गया. हालांकि कनाडा के साथ अब भी कोई ठोस समझौता नहीं हो सका है. इस मुद्दे पर ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका बन गई थी. हालांकि अब ट्रंप के ताजा कदमों से ऐसा माना जा रहा है वैश्विक व्यापार पर पड़ने वाला असर टल सकता है.

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : यातायात पुलिस ने रोका तो खुद को एसीबी का अफसर बताया, जांच में निकला फर्जी, अब पुलिस के गिरफ्त में, पढ़े पूरी खबर

ट्रंप और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को बातचीत के बाद टैरिफ पर रोक लगाने की घोषणा की. इसके तहत मेक्सिको ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर 10,000 सैनिक तैनात करने पर सहमति जताई है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि ‘बहुत ही दोस्ताना बातचीत’ के बाद उन्होंने ‘एक महीने की अवधि के लिए टैरिफ को तुरंत रोकने पर सहमति जताई.’

कनाडा पर भी सख्ती ट्रंप-ट्रूडो की फोन पर हुई बात

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी फोन पर बातचीत की और बताया कि वह उनसे दोबारा स्थानीय समयानुसार शाम 3 बजे चर्चा करेंगे. ट्रंप ने कनाडा पर आरोप लगाया कि वह अमेरिकी बैंकों को अपने देश में शाखाएं खोलने और व्यापार करने की अनुमति नहीं देता है. इस टैरिफ युद्ध के चलते अमेरिका-कनाडा के बीच आर्थिक तनाव लगातार बढ़ रहा है.

ट्रंप ने इस व्यापारिक तनाव को ‘ड्रग वॉर’ करार दिया और कहा कि मैक्सिको और कनाडा के माध्यम से अमेरिका में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है, जिससे हर साल हजारों अमेरिकी नागरिकों की मौत हो रही है. इस मुद्दे पर सख्ती दिखाते हुए ट्रंप प्रशासन ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 25% तक का टैरिफ लगा दिया है. इस फैसले के जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है. (Trump Tariff War)

कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो का कड़ा जवाब

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर ट्रंप के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘नॉर्मंडी से लेकर कोरियाई प्रायद्वीप तक, फ्लैंडर्स की सड़कों से लेकर कंधार की गलियों तक, हमने आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी.’ ट्रूडो ने आगे कहा, ‘ईरानी बंधक संकट के दौरान 444 दिनों तक हमने अपनी एंबेसी से रात-दिन काम किया ताकि आपके निर्दोष नागरिकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जा सके. (Trump Tariff War)

Back to top button
error: Content is protected !!