आज मुख्यमंत्री बघेल का दंतेवाड़ा दौरा, चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे

Bhupesh Baghel In Dantewada: विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन 20 अक्टूबर से एक दिन पहले आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा ही बस्तर संभाग की इकलौती सीट थी, जहां कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि भाजपा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हत्या के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला ले लिया था। (Bhupesh Baghel In Dantewada)

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 6 करोड़ 57 लाख रुपए कैश और सामान जब्त, प्रवर्तन एजेंसियां रख रही कड़ी नजर

इस बार यहां से कांग्रेस ने छवींद्र कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नगरनार इस्पात संयंत्र देश को समर्पित किया था।

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले इसी माह तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जगदलपुर आए थे। उन्होंने लालबाग मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। इस अवसर पर लगभग 28 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया था। (Bhupesh Baghel In Dantewada)

Related Articles

Back to top button