Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मृतकों का आंकड़ा 233 हुआ, 900 से अधिक घायल, जानें अपडेट्स

Train Accident : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है और करीब 900 यात्री घायल हुए हैं. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्वीट में कहा कि ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. कल हुए इस भयानक हादसे में ओडिशा के बालासोर में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बों के पटरी से उतर गए और डिब्बे विपरीत ट्रैक पर गिर गए. दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक अन्य ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक पर गिरे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोचों से टकराकर डिरेल हो गई. इस ट्रेन के 3 से 4 डिब्बे पटरी से उतर गए.

यह भी पढ़ें:- दुष्कर्म का केस दर्ज : सोशल मीडिया पर दोस्ती की, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म , आरोपी आरक्षक गिरफ्तार

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. यह जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की असल वजह क्या है. दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और रेल मंत्रालय ने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया. राहत एवं बचाव के लिए NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. एयरफोर्स की मदद भी ली जा रही है. रेल मंत्री ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की असल वजह क्या है.

ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) को लेकर मुआवजे की घोषणा की है. वैष्णन ने ट्वीट किया है – ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी.

पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- ”ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.”

ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक

2 जून 2023 को बालेश्वर ज़िले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर रखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा की तरफ से यह जानकारी जारी की गई।

रेलवे (Train Accident) ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771

Related Articles

Back to top button