Vivah Muhurat 2023 : 15 जनवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इस साल शादी विवाह के लिए 59 मुहूर्त

Vivah Muhurat 2023 : 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व के साथ फिर से शहनाईयां बजने लगेंगी। इस वर्ष शादी विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए 59 दिन शुभ बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खर मास में किसी भी तरह के शुभ कार्य वर्जित होते हैं।

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

Vivah Muhurat 2023 : तैयारी में जुटे कारोबारी

इस मास के दौरान शादी ब्याह, मुंडन, गृह प्रवेश सहित सभी तरह के मांगलिक कार्यों में अवरोध आने की संभावना रहती है। इस माह में सूर्य धनु राशि में अर्थात अग्नि भाव में होते हैं। सूर्य का यह स्थान किसी भी कार्य में अंतर्कलह का कारण बनने का सूचक होता है। अत: इस माह में किए गए कार्य की सफल होने में आशंका होती है। शादी ब्याह से जुड़े विभिन्न कारोबारियों में उत्साह है। अभी तैयारी में जुट गए हैं।

बुकिंग भी जोरों पर

पूरे एक माह की खामोशी के बाद फिर सब रौनक आने वाली है। 15 जनवरी के बाद शुरू हो रहे शादियों के दौर के चलते शहर हो या गांव की अधिकांश बाजे, टैंट बुक हो चुके हैं। इसके अलावा कई लोग पूछताछ करने में लगे हैं। आने वाले दो महीनों में आसपास गांवों में सैकड़ों शादियों का मंडप सजने वाला है। इससे जुड़ी व्यवसायी खुश हैं वहीं शादियों को लेकर शादी ब्याह से जुड़े विभिन्न कारोबारियों में उत्साह है।

यह भी पढ़ें : 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, इस जगह होगी शादी

Vivah Muhurat 2023 : मांगलिक कार्यों के 59 मुहूर्त

इस वर्ष मांगलिक कार्यों के लिए लगभग 59 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस माह विवाह के लिए आठ मुहूर्त जिनमे 5 अनसूझे मुहूर्त भी हैं। इस मुहूर्त में विवाह करना शुभ व कल्याणकारी होता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष में कुल पांच स्वयं सिद्ध मुहूर्त होते हैं। इनमें देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी, विजया दशमी और अक्षय तृतीया शामिल हैं। इन दिनों मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। यह दिवस अपने आप में ही सिद्ध मुहूर्त हैं। 26 जनवरी वसंत पंचमी, 21 फरवरी फुलेरा दौज, 22 अप्रैल अक्षय तृतीया, 27 जून नौवीं और 23 नवंबर देवठान एकादशी है।

Related Articles

Back to top button