MNREGA Lokpal Honorarium: मनरेगा लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने इतने रूपए

MNREGA Lokpal Honorarium: मनरेगा के अंतर्गत शिकायतों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच समेत सुनवाई के लिए नियुक्त लोकपाल द्वारा पारित अवार्ड से व्यथित पक्षों के लिए अपीलीय व्यवस्था के अंतर्गत त्रि-सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण के सदस्यों के (MNREGA Lokpal Honorarium) मानदेय में प्रति सीटिंग एक हजार रूपए की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें हर सीटिंग के लिए 2500 रूपए का मानदेय मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रूपए प्रति माह निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें:- CM Bhupesh Baghel: जब बच्चों के प्यारे अभिभावक बने प्रदेश के ‘मुखिया’

अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों को अब (MNREGA Lokpal Honorarium) तक प्रति सीटिंग 1500 रूपए की दर से मानदेय प्राप्त हो रहा था। भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के महात्मा गांधी नरेगा डिविजन द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देश के अनुसार प्राधिकरण के सदस्यों का बढ़ा हुआ मानदेय 1 जून 2022 से प्रभावशील (MNREGA Lokpal Honorarium) होगा।

बाढ़ से बचाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा आगामी वर्षा 2022 में बाढ़ अतिवृष्टि आदि से बचाव के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 22 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका फोन नंबर +91-07868-241249, +91-91713-76345 और +91-76479-70445 है। जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर GS नाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाइल नंबर +91-94242-74982 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक RC मंडावी का मोबाइल नंबर +91-73891-22665 और सहायक अधीक्षक RR साहू का मोबाइल नंबर +91-78980-47300 को नियुक्त किया गया है। बता दें कि बारिश के दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है, जिससे निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे की बाढ़ जैसी स्थिति से निपटा जा सकें। इसे लेकर CM भूपेश बघेल ने पहले ही जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button