Best Sunroof Car : 10 लाख तक की कीमत में इन कारों में मिलता है सनरूफ, देखिए पूरी लिस्ट

Best Sunroof Car : इस समय देश में कारों की बहुत अधिक डिमांड है। साथ ही नई गाड़ी खरीदने वाले लोग कारों में तरह तरह फीचर्स को भी खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें से एक काफी लोकप्रिय फीचर है सनरूफ। पहले यह फीचर सिर्फ महंगी कारों में ही मिलता था। लेकिन अब दस लाख से कम की कीमत वाली कई कारों में यह फीचर मिलता है। चलिए देखते हैं ऐसी ही कुछ सस्ती सनरूफ वाली कारें।

यह भी पढ़ें : भूपेश सरकार के चार साल, शिक्षा की उजली तस्वीर-नौनिहालों की निखरी तकदीर

Best Sunroof Car

Best Sunroof Car : महिंद्रा एक्सयूवी 300

महिंद्रा की एक्सयूवी 300 एसयूवी में सनरूफ का फीचर देखने को मिलता है। साथ ही इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, 7 एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है।

Best Sunroof Car

टाटा नेक्सन

इस कार में एक सनरूफ के साथ Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपये है।

Hyundai i20

Best Sunroof Car : हुंडई आई 20

इस हैचबैक कार में एक सनरूफ के साथ Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो LED हेडलाइट्स छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये है।

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू

हुंडई की वेन्यू एसयूवी में सनरूफ के अलावा एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसी कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें : Nokia ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, सिर्फ 9,999 रुपए में मिलेगा ये जबरदस्त फोन

Kia Sonet

किआ सोनेट

किआ की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक एयर प्यूरीफायर भी मिलता है।इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

Related Articles

Back to top button