Trending

Nokia ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, सिर्फ 9,999 रुपए में मिलेगा ये जबरदस्त फोन

Nokia C31 Launch: अगर आप भी सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, Nokia ने नया बजट स्मार्टफोन C31 लॉन्च कर दिया है। इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB तक की स्टोरेज मिलती है। ये फोन 6.7 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने नोकिया C31 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus स्मार्टफोन से लेकर TV पर दे रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 10 हजार तक होगी बचत

वहीं फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में रियर पैनल पर LED फ्लैश दिया गया है। नोकिया के इस फोन को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज में 3 दिन की बैटरी लाइफ देगा। (Nokia C31 Launch)

नोकिया के मुताबिक C31 के बैटरी बेकअप को बढ़ाने के लिए AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए Nokia C31 में ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, GPS, A-GPS और LTE सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। ये फोन आपको तीन कलर ऑप्शनचारकोल, मिंट और सियान कलर वेरियंट में आता है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन की सेल डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खरीद के लिए यह फोन नोकिया की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। (Nokia C31 Launch)

इससे पहले वीवो ने नया बजट स्मार्टफोन वीवो Y02 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB तक की स्टोरेज मिलती है। वीवो Y02 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 6.51-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। जबकि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी M04 फोन को भारत में लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी M04 में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8GB RAM मिलेगी। फोन की कीमत 8,499 रुपए से शुरू होती है। यह 16 दिसबंर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये फोन बजट फ्रेडली भी है। (Nokia C31 Launch)

Related Articles

Back to top button