24 से 30 तक 36 ट्रेनें रद्द : हावड़ा-मुंबई और कटनी रूट की कई महत्वपूर्ण गाड़ियां कैंसल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के ब्रजराजनगर और ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इसके चलते हावड़ा-मुंबई, कटनी-भोपाल सहित कई रूट की 36 ट्रेनों को 24 से 30 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है।

इसे भी पढ़े:केबीसी में करोड़पति बनने के चक्कर में 8.50 लाख गंवाए , पढ़ें पूरी खबर

रेलवे प्रशासन की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग मंडल में कार्य कराया जा रहा है। रेल सुविधाओं में विस्तार के लिए चौथी लाइन बिछाने का भी काम चल रहा है। इसके चलते कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से कहा गया है कि कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की टाइमिंग सही होगी एवं गति में तेजी आएगी

रद्द होने वाली गाडियां

  • 24 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 दिसम्बर को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 27 दिसंबर को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 दिसंबर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 दिसम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 व 30 दिसंबर को बलसाड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पूरी- बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 दिसंबर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी 2021संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 से 25 दिसंबर तक हटिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 व 27 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 दिसंबर को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23, 27 एवं 30 दिसंबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25, 29 दिसंबर एवं 01 जनवरी को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 कुर्ला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 दिसंबर को कामख्या से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24, 25 एवं 28 दिसंबर को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25, 26 एवं 29 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 दिसंबर को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22, 23 व 29 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24, 25 व 31 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 दिसंबर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12950 संतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 व 30दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 दिसंबर व 01 जनवरी को साइनगर शिरडी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22893 साइनगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 व 30 दिसंबर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 व 31 दिसंबर को झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 व 30 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 व 30 दिसंबर को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

पैंसेजर बनकर चलेगी अहमदाबाद एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। इसके अनुसार 24 से 30 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ़ के बीच पैसेंजर के रूप चलाई जाएगी।

22 व 26 दिसंबर को रद्द रहेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के अंतर्गत अंबाला कैंट-लुधियाना जक्शन सेक्शन के दोराहा रेलवे स्टेशन का यार्ड रिमोडेलिंग के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। 23 व 24 दिसंबर को इस कार्य के चलते 22 दिसंबर 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ ही 24 दिसंबर को 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button