
Mahakumbh 2025 : संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। देश के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आगामी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस फोर्स लगातार सतर्क हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की बम डिटेक्शन टीम अलग-अलग अखाड़े में जाकर सघन जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े :- Delhi Election Results : AAP की हार के बाद आतिशी ने छोड़ा दिल्ली की CM का पद, LG को सौंपा इस्तीफा
इस बीच आज रविवार को बभनी के दरनखाड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नानकर छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मरने वालों की पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई (30) अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़े :- अरविंद केजरीवाल के हार से मालीवाल खुश, कहा- बुराई में इतनी शक्ति नहीं कि सच्चाई को झुका दे
वहीं रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आने की संभावना
आगामी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस फोर्स लगातार सतर्क हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की बम डिटेक्शन टीम अलग-अलग अखाड़े में जाकर सघन जांच पड़ताल कर रही है। (Mahakumbh 2025)