Chhattisgarh 5th, 8th Board Exam : छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh 5th, 8th Board Exam:  छत्तीसगढ़ में कैबिनेट के फैसले के बाद कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेने के लिए मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है। इसके तहत राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा – आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों से अपात्र लोगों को हटाया जाए

बता दें कि वर्ष 2010-11 में 5 वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा (Chhattisgarh 5th, 8th Board Exam) को समाप्त किया गया था। जिसके तहत प्रत्येक बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा दी जाती है। जिसके वजह से किसी बच्चों को फेल नहीं किया जाता था। बोर्ड परीक्षा बंद करने से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर को देखते हुए एक बार फिर से केंद्रीयकृत परीक्षा लेने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5 वीं और 8वीं की नियमित परीक्षा ली जाएगी।

यदि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे परीक्षा दिनांक के दो माह के भीतर फिर से परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने तक विद्यालय से निष्कासित नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड के सभी सरकारी, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूल में परीक्षा आयोजित की जाएगी और यह जिला स्तर पर ली जाएगी।

 किसी भी प्रकार का नहीं लिया जाएगा शुल्क

केंद्रीय परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखते हुए गुणवत्तापूर्ण परीक्षा आयोजित करेंगे। परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क विद्यार्थियों से नहीं लिया जाएगा। यह परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी और परीक्षा  (Chhattisgarh 5th, 8th Board Exam) की समय सारणी को संचालक लोकशिक्षण सचिवालय द्वारा जारी किया जाएगा।

देखे आदेश

कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा
कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा

Back to top button
error: Content is protected !!