कोरोना महामारी में पहुंचाई थी 70 हजार वैक्सीन, अब डोमिनिका PM मोदी को देगा सर्वोच्च सम्मान

Dominica Highest National Honour to PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका राष्ट्रमंडल के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में पीएम मोदी के योगदान को मान्यता देगा। डोमिनिका प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और दोनों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के समर्पण को मान्यता देने के लिए डोमिनिका का राष्ट्रमंडल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेगा।

यह भी पढ़े :- बीजेपी पर भड़के राहुल गांधी, कहा- मोदी जी, यह संविधान खाली नहीं है, इसमें गरीबों की आवाज है…

आपको बता दें कि फरवरी 2021 में भारत ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराक की आपूर्ति की। 19 से 21 नवंबर, 2024 तक जॉर्जटाउन, गुयाना में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन द्वारा पीएम मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि डोमिनिका के प्रधान मंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के साथ प्रधान मंत्री मोदी की एकजुटता के लिए डोमिनिका की कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान देंगी। (Dominica Highest National Honour to PM Modi)

स्वास्थ्य, शिक्षा, जयवायु परिवर्तन पर सहयोग

डोमिनिका राष्ट्रमंडल का कहना है कि स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ भारत की मोदी सरकार ने वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है और समाधानजनक पहल की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और युद्ध जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में आपसी सहयोग के महत्व पर जोर दिया है. पीएम मोदी ने इन मुद्दों के समाधान में डोमिनिका और कैरेबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दुहराया है।

पीएम मोदी को मिल चुके हैं ये सम्मान

पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी भी सम्मानित कर चुका है। उन्हें मई 2023 में ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ दिया गया था।

फ्रांस भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दे चुका है. 13 जुलाई 2023 को फ्रांस ने ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया था।

ग्रीस की तरफ से 25 अगस्त 2023 में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ सम्मान मिला था।

वहीं, पीएम मोदी को बहरीन के किंग ने साल 2019 में ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ सम्मान दिया था। (Dominica Highest National Honour to PM Modi)

Back to top button
error: Content is protected !!