Saraipali News : ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें यह खबर

संदीप अग्रवाल संवाददाता सरायपाली : महासमुंद जिले के सरायपाली थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी और उनकी टीम ने 12 लाख रुपए के ट्रेक्टर ट्राली चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटे में ही चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री बघेल ने नई दिल्ली में नवनिर्मित “छत्तीसगढ़ निवास“ का किया शुभारंभ
दरअसल 26 सितंबर को प्रार्थी नीलांबर पटेल निवासी दमोदरहा द्वारा सरायपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका 12 लाख रुपए का आईसर ट्रैक्टर एवं ट्राली जिसे वह अपने समधी के घर बस्तीपारा सरायपाली में खड़ा किया था को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया .
यह भी पढ़े :- Horoscope 30 September 2023 : शनिवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिए गए जिस पर सरायपाली थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी और पुलिस स्टाफ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही सुनील सिद्धार्थ उम्र 25 वर्ष, प्रदीप भोई उम्र 30 वर्ष, दुर्गा प्रसाद वैष्णव उम्र 23 वर्ष सभी निवासी बस्ती सरायपाली से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त किया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।