CG NEWS : ईडी अफसरों की वाहनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई, एसपी हुई से शिकायत

रायपुर। भिलाई-3 में छापा मारने पहुंची ईडी (ED) के एक डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर के साथ भीड़ ने धक्‍का-मुक्‍की की। इस दौरान भीड़ ने ईडी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। दो दिन पहले हुई इस घटना को ईडी ने बेहद गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की दुर्ग एसपी से लिखित शिकायत की है।

यह भी पढ़े :- CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने CG में नियुक्त किए सह-प्रभारी

बता दें कि भीड़ ने ईडी (ED) की मारूति सियाज कार के कांच तोड़ दिया। इनता ही नहीं छापे की कार्यवाही का नेतृत्‍व कर रहे डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर संदीप आहूजा छापे के बाद जब वहां से निकल रहे थे तो भीड़ नारेबाजी करते हुए उन्‍हें घेर लिया और धक्‍का-मुक्‍की की। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने उन्‍हें किसी तरह वहां से निकाला।

बताया जा रहा है कि ईडी (ED) ने जिस मामले की दुर्ग एसपी से शिकायत की है, वह घटना पदुमनगर भिलाई-3 की है। वहां सीएम के ओएसडी अशीष वर्मा का घर है। ईडी ने अपनी शिकायत में दुर्ग एसपी को बताया है कि छापे के दौरान वहां ईडी की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

Related Articles

Back to top button