Trending

मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक CNG वर्जन लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Alto CNG Car Launch: कार के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ऑल्टो K10 का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सिर्फ सिंगल VXi वैरिएंट में पेश किया गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपए है। ये अपने रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तुलना में 94 हजार रुपए ज्यादा महंगा है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है।

यह भी पढ़ें:- इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

वहीं ऑल्टो K10 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो K10 CNG में 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। ये कंपनी के CNG पोर्टफोलियो का 13वां मॉडल है। ऑल्टो K10 CNG के VXi वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, 2 स्पीकर, सेंट्रल लॉकिंग, AUX और USB पोर्ट और फ्रंट पावर विंडो जैसी फीचर्स दिए हैं। ये सभी फीचर्स ऑल्टो के नॉर्मल VXi वैरिएंट में भी मिलते हैं। ऑल्टो K10 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। (Alto CNG Car Launch)

बता दें कि कंपनी ने 18 अगस्त को ऑल्टो K10 का नया मॉडल लॉन्च किया था। 2022 ऑल्टो K10 पुरानी ऑल्टो की तुलना में बड़ी है। इसका इंजन 998cc का है। न्यू ऑल्टो K10 का डायमेंशन 3,530 मिमी लंबी, 1,490 मिमी चौड़ी है और 1,520 मिमी ऊंचा है, जिसकी व्हीलबेस लंबाई 2,380 मिमी और वजन 1,150 किलोग्राम है। इसे मैनुअल और ऑटो दोनों में लॉन्च किया गया था। इसमें 17 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक और 177 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm अनलेडेड है। Alto CNG Car Launch)

बता दें कि इससे पहले 28 सितंबर को टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो का EV वेरिएंट लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए हैं। ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस EV में सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिल रही है। इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है। वहीं डिलीवरी जनवरी 2023 से होगी। ऑटो दिग्गज पहले से ही टाटा नेक्सॉन EV और टाटा टिगोर EV जैसे मॉडलों के साथ देश में EV सेगमेंट को लीड कर रही है। टाटा टियागो EV सेगमेंट में भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक बन गई है। टियागो की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे। Alto CNG Car Launch)

Related Articles

Back to top button