सोनिया गांधी ने 20 बार राहुल नाम का प्लेन लॉन्च किया, 21वीं बार भी क्रैश होने वाला है: गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah in Jharkhand: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब अटल जी, देश के प्रधानमंत्री बने तब झारखंड बनाया और जब नरेन्द्र मोदी, देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने झारखंड को संवारने का काम किया। मैं राहुल बाबा और हेमंत सोरेन से पूछने आया हूं, 10 साल केंद्र में यूपीए की सरकार थी, आपने झारखंड को क्या दिया? यूपीए के 10 सालों में झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपये दिए गए, जबकि मोदी जी ने 10 साल में 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए दिए।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस अब समाज में जहर घोलने पर उतर आई: PM नरेंद्र मोदी

शाह ने कहा कि मोदी जी द्वारा भेजा गया झारखंड की बेटियों, युवाओं के हक का पैसा जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी की सरकार खा गई। इनके नेताओं के घर से इतना पैसा निकला कि मशीनें बंद हो गईं, लेकिन नोटों की गड्डियां समाप्त नहीं हुईं, जिन-जिन ने झारखंड के हक का पैसा खाया है, उन्हें चुन-चुन कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। दलित, आदिवासी व पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस, मुसलमानों को देना चाहती है। अरे आप चिंता मत करो, राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी आपका आरक्षण खत्म नहीं कर पाएगी। हम आपका आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे। (Amit Shah in Jharkhand)

नौकरी के लिए घूस नहीं देनी पड़ेगी: शाह 

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान युवाओं से वादा किया था कि ‘हम आपको बेरोजगारी भत्ता देंगे’, लेकिन हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा नहीं किया। हम हर युवा साथी को प्रतिमाह 2,000 रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे। 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा। नौकरी के लिए न घूस देनी पड़ेगी, न ही चिट्ठी लिखवानी पड़ेगी। शाह ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा झारखंड पूरे देश में सबसे समृद्ध राज्य है, लेकिन दुर्भाग्य देखिए, झारखंड तो समृद्ध है, झारखंडी गरीब हैं। क्योंकि जेएमएम सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है। (Amit Shah in Jharkhand)

20 तारीख को कमल के निशान का बटन दबाइए: शाह

गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं आज यहां से वादा करता हूं, आप 20 तारीख को कमल के निशान का बटन दबाइए, हम झारखंड में ऐसे कारखाने लगाएंगे, जिससे यहां का युवा दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए नहीं जाएगा। JMM सरकार का ध्यान सिर्फ घुसपैठियों को राज्य में घुसाने पर है। ये घुसपैठिए, झारखंड में आते हैं और हमारी बच्चियों से दूसरी, तीसरी, चौथी शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते हैं। झारखंड वालों, यहां कमल की सरकार बना दो, हम आपसे वादा करते हैं, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा। एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन प्रदेश से बाहर भेजने का काम भाजपा करेगी। हम ऐसा कानून लेकर आयेंगे, जिसमें आदिवासी बच्ची के साथ शादी करने से भेंट के माध्यम से आदिवासियों की जमीन आप (घुसपैठिए) हड़प नहीं सकते और जिन्होंने हड़पा है, वो वापस भी करायेंगे। (Amit Shah in Jharkhand)

PM ने नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम किया: शाह

अमित शाह ने कहा कि झारखंड ने वर्षों तक नक्सलवाद को झेला है। नक्सलवादियों ने झारखंड को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी जी ने झारखंड को 10 साल में नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में जो बचा कुचा नक्सलवाद है, 2026 से पहले हम उसे भी समाप्त करेंगे। हम 2026 तक ‘नक्सल मुक्त भारत’ बनाएंगे। सोनिया जी को अपने बेटे को लांच करने का बड़ा शौक है। सोनिया जी ने 20 बार राहुल नाम का प्लेन लांच किया, लेकिन लैंड ही नहीं होता है। ये प्लेन, 20 बार क्रैश हो चुका हैं और 21वीं बार भी देवघर एयरपोर्ट पर ये प्लेन क्रैश होने वाला है। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​खड़गे जी ने कांग्रेस को सलाह दी कि ‘वादे उतने ही करो जो पूरे हो सकें’। कनार्टक, हिमाचल और तेलंगाना में कांग्रेस द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हुए। तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं, क्योंकि ‘मोदी की गारंटी’ पत्थर की लकीर होती है। (Amit Shah in Jharkhand)

Back to top button
error: Content is protected !!