Mahakumbh Amrit Snan : बसंत पंचमी पर शुरू हुआ अखाड़े का अमृत स्नान, चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा के इंतजाम

Mahakumbh Amrit Snan : प्रयागराज में चल रहा दिव्य और भव्य महाकुंभ का तीसरा बसंत पंचमी का अमृत स्नान (Mahakumbh Amrit Snan)अलौकिक और रोचक तरीके से प्रारंभ हुआ। सुबह के 4 बजे से अखाड़ों ने संगम स्नान के लिए रवानगी शुरू की। सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने ढोल ताशा के साथ संगम की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सैकड़ो साधु संत नाश्ते गाते हुए जय श्री राम हर हर महादेव के नारे के साथ अपने कैंप से संगम की ओर पहुंचे। जहां सभी साधु संतों ने हर हर महादेव की गूंज के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

यह भी पढ़े :- Rashifal 4 February 2025: आज मंगलवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

40 मिनट का समय आवंटित

प्रत्येक अखाड़े को पवित्र जल में 40 मिनट का समय आवंटित किया गया है, जिसमें पहला जुलूस अपना अनुष्ठान पूरा करेगा और सुबह 8.30 बजे तक अपने शिविरों में लौट आएगा. अगली पंक्ति में बैरागी संप्रदाय के अखाड़े हैं, जिनका स्नान क्रम सुबह 8.25 बजे शुरू हुआ. जुलूसों में अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा और अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा शामिल हैं, जिनकी बारी अंतिम समूह के पवित्र जल में प्रवेश करने से पहले दोपहर 12.35 बजे खत्म होती है.

‘वार रूम’ से नजर रख रहे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. इस मौके पर अलग-अलग अखाड़े तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार, संगम पहुंच रहे हैं.

साधु-सतों ने सीएम योगी को दी बधाई

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, “सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सभी नागा बहुत उत्साहित हैं. यह हमारा तीसरा ‘अमृत स्नान’ था. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. जो लोग ‘सनातन धर्म’ का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस ‘शाही स्नान’ से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं

जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने लगाई डुबकी

जूना अखाड़े के नागा साधु बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के रूप में संगम पर डुबकी लगाई.

पीएम मोदी और योगी की वजह से आज स्नान कर सके

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, “यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पाया है. (Mahakumbh Amrit Snan)

बसंत पंचमी के अमृत स्‍नान के लिए ये खास इंतजाम

  • प्रयागराज में भारी वाहनों की एंट्री रोक दी है. मेले में 2 और 3 फरवरी को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. 
  • बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर आज और कल VVIP मूवमेंट को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
  • 7200 से अधिक बसें चलाने का आदेश है. वाहन पार्किंग संख्या भी बढ़ाई गई है. 
  • मेले में साइनेज की संख्या बढ़ाई गई है. श्रद्धालुओं को सभी घाटों पर स्नान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. 
  • मेले में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम में दो विशेष अधिकारियों को तैनात किया गया है. 
  • महाकुंभ का लगातार एरियल सर्वे भी किया जाएगा ताकि भीड़ का अंदाजा लग सके.
Back to top button
error: Content is protected !!