भिलाई-चरोदा : घर के बाहर खेल रहे मासूम को छोटा हाथी वाहन ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, परिवार में पसरा मातम

भिलाई-चरोदा । बीती शाम जय स्तंभ चौक चरोदा में सड़क किनारे खेल रहे एक 4 वर्षीय बालक को वाहन क्रमांक सीजी 07 एवी 8148 के चालक ने ठोकर मार दी। घायलावस्था में लड़के को सुपेला बीएम शाह हास्पीटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सड़क हादसे की सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) और 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े :- लोकतंत्र विरोधी ताकतों को सबक सिखाने के लिए सुरक्षाबलों का अभिनंदन: पूर्व CM भूपेश बघेल

पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि शांति नगर सत्यम चौक भिलाई-3 निवासी शैलेन्द्र की पत्नी लीमन मांडले कल शाम प्रवीण बंजारे के लड़के की मृत्यु होने पर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बेटी लड़की तान्या (8 वर्ष) एवं बेटे हर्ष माण्डले (4 वर्ष) के साथ जय स्तंभ चौक चरोदा पहुंची थी।

यह भी पढ़े :- विष्णुदेव सरकार में मारे गए 260 से ज्यादा नक्सली: गृहमंत्री विजय शर्मा

हर्ष माण्डले रोड के पास खेल रहा था तभी करीबन शाम साढ़े 6 बजे वाहन छोटा हाथी क्रमांक सीजी 07 एवी 8148 के चालक ने हर्ष माण्डले को सामने से ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। हर्ष को तत्काल उपचार के लिए लीमन माण्डले, टीकम चंद डहरिया, मीरा महिलांग द्वारा बीएम शाह अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां डाक्टर ने चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!