विष्णुदेव सरकार में मारे गए 260 से ज्यादा नक्सली: गृहमंत्री विजय शर्मा

HM Sharma on Naxalism: गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ को लेकर डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में कई नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। ऑपरेशन में शामिल हमारे बहादुर जवानों के शौर्य और साहस को मेरा प्रणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हर वो बाधा दूर करेगी जो बस्तर और प्रदेश के विकास में रुकावट पैदा करती है।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh : राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (SHRC) के कर्मचारियों का वेतन भुगतान लंबित, विरोध तेज

गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र के मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी CC मेंबर नक्सली जयराम ढेर हुआ है। दो दिनों से ऑपरेशन जारी है। नक्सली ऑपरेशन के इतिहास में पहली और बहुत बड़ी घटना है। विष्णुदेव सरकार में 1 साल में 260 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। 870 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि 1000 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं। गृहमंत्री शाह के दृढ़ संकल्प से और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत से समाप्त होगा। (HM Sharma on Naxalism)

नक्सलवाद का खात्मा जरूरी: साव

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से घोषणा की है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करेंगे। उस दिशा में छत्तीसगढ़ में हमारे सुरक्षाबल के जवान लगातार अपने बहादुरी का प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए लगातार सफलताएं मिल रही हैं। गरियाबंद में जो सफलता मिली है मैं उस सफलता के लिए सुरक्षाबलों बधाई देता हूं। देश और राज्य के विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा जरूरी है और इस दिशा में ठोस काम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ से मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त कर, बस्तर को शांति और विकास के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्धित है। (HM Sharma on Naxalism)

Back to top button
error: Content is protected !!