CM भूपेश बघेल की कॉलेज छात्रों के हित में की गई घोषणा पर अमल शुरू, पढ़ें पूरी खबर

Announcement of CM Bhupesh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा पर राज्य शासन द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महाविद्यालय के छात्रों के हित में यह घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को दी 10 गारंटी, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3 हजार भत्ता देने का वादा

उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा ने इस घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में सभी शासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखा है, जिसमें शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गई है, जो निशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेना चाहते हैं। पत्र के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में जानकारी मांगी गई है। जिसमें ट्रैवलर्स का नाम, बस रूट का नाम, महाविद्यालय के निकटतम बस स्टॉप के नाम और विधार्थी की घर से कॉलेज की दूरी से संबंधित जानकारी मांगी गई है। प्राचार्याें को जानकारी 28 अगस्त तक विभाग भेजने को कहा गया है। बता दें कि युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान कॉलेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी। (Announcement of CM Bhupesh)

Related Articles

Back to top button