आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, बिलासपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Bilaspur Tour: छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में BJP और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (29 अप्रैल) छत्तीसगढ़ आज रहे हैं। वे बिलासपुर लोकसभा के सकरी स्थित इरीगेशन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे।वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल (30 अप्रैल) प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें:- मुसलमान करते हैं सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल, ओवैसी ने पीएम मोदी के सवालों का दिया जवाब

बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट से विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। राहुल इनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। राहुल गांधी दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से सीधे सकरी जाएंगे। शाम 4.15 बजे से राहुल इरीगेशन ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.45 राहुल गांधी वापस दिल्ली लौट जाएंगे। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले राहुल 13 अप्रैल को बस्तर आए थे, वहां से उन्होंने चुनावी प्रचार का शंखनाद किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी आई तो महालक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। हर परिवार से हम एक महिला को चुनेंगे। गरीबी को एक झटके में खत्म कर देंगे। (Rahul Gandhi Bilaspur Tour)

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में चुनाव हुआ था। जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव सीट पर वोटिंग हुई। अब तीसरे चरण में 7 मई को 7 सीटों यानी रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होंगे। कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारक बनाए हैं, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, CM सिद्धारमैया, CM रेवंत रेड्डी और CM सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल है। (Rahul Gandhi Bilaspur Tour)

कुमारी सैलजा, दीपा दासमुंशी, सांसद रंजीत रंजन, वाइएस शर्मिला रेड्डी, अजय सिंह पाल, राज बब्बर, भक्त चरण दास, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, शफी अहमद, सप्तगिरी शंकर उल्का, चंदन यादव, विजय जांगिड़, अल्का लांबा, श्रीनिवास बीवी, वरुण चौधरी, पूर्व CM भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, दीपक बैज, डॉ. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, द्वारिकाधीश यादव, उमेश पटेल, फूलो देवी नेताम, जयसिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू, मोहन मरकाम, अमरजीत भगत, गुरु रुद्र कुमार, उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव, आकाश शर्मा और नीरज पांडेय को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। (Rahul Gandhi Bilaspur Tour)

Related Articles

Back to top button