घरेलू नल कनेक्शन देने में जांजगीर अव्वल, दूसरे नंबर पर राजनांदगांव, पढ़ें पूरी खबर

Jal Jeevan Mission Update: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अब तक 23 लाख 84 हजार 590 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 971 स्कूलों, 41 हजार 693 आंगनबाड़ी केंद्रों और 17 हजार 290 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केंद्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजातियों के दल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, बिरनमाला से किया स्वागत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला सर्वाधिक 2 लाख 9 हजार 494 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में पहले नंबर पर है। इसी तरह राजनांदगांव जिला 1 लाख 68 हजार 128 तथा रायगढ़ जिला 1 लाख 37 हजार 018 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में दूसरे और तीसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। (Jal Jeevan Mission Update)

इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रनिंग वॉटर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम समेत अन्य पेयजल योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एस. भारतीदासन और मिशन संचालक आलोक कटियार द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।  (Jal Jeevan Mission Update)

जल जीवन मिशन के तहत अब तक राजनांदगांव जिले में 1 लाख 68 हजार 128, रायगढ़ जिले में 1 लाख 37 हजार 018, रायपुर जिले में 1 लाख 33 हजार 061, धमतरी जिले में 1 लाख 21 हजार 962, बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 17 हजार 411, महासमुंद जिले में 1 लाख 16 हजार 476, कवर्धा 1 लाख 8 हजार 882, दुर्ग 1 लाख 3 हजार 267, बिलासपुर जिले में एक लाख 01 हजार 592 और बेमेतरा जिले में 99 हजार 806 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। (Jal Jeevan Mission Update)

इसी तरह मुंगेली में 97 हजार 311, बालोद में 94 हजार 926, गरियाबंद 80 हजार 755, बलरामपुर में 69 हजार 741, जशपुर में 69 हजार 608, सूरजपुर में 68 हजार 238, कोरबा में 64 हजार 063, बस्तर में 63 हजार 279, सरगुजा जिले के 62 हजार 866, कांकेर 62 हजार 616, कोरिया में 59 हजार 923, कोण्डागांव में 59 हजार 819, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 29 हजार 486, सुकमा में 24 हजार 428, बीजापुर 23 हजार 281, दंतेवाड़ा में 21 हजार 647 और नारायणपुर जिले में 15 हजार 506 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। (Jal Jeevan Mission Update)

Related Articles

Back to top button