छत्तीसगढ़ में 10 डॉक्टर्स और 19 डेंटिस्ट को मिली नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

Appointment of Doctors: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की पदस्थापना भी इसी पहल का परिणाम है। बीते एक साल के भीतर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 800 से ज्यादा चिकित्सा अधिकारियों, विशेषज्ञ चिकित्सक और अन्य चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति की जा चुकी है। एक बार फिर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से राज्य में 10 चिकित्सा अधिकारियों, 19 दंत चिकित्सक, निश्चेतना विशेषज्ञ और पैथोलॉजिस्ट की संविदा नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- नक्सलमुक्त भारत में सुरक्षाबलों के जवानों का नाम स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा: शाह

जारी आदेश में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव तथा पैथोलॉजिस्ट डॉ अनुभव वर्मा को जिला अस्पताल बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। इसी तरह से 10 चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. राकेश कुमार खोब्रागढ़े को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर- दोरनापाल जिला सुकमा, डॉ. अभयजीत गोलदार को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पेण्ड्रा जिला- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, डॉ. दीपाली मरकाम को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शीतला पारा जिला कांकेर, डॉ. शुभम पांडेय को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- मुंगेली जिला- मुंगेली, डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर – खपरी वार्ड नंबर- 01. सरगांव जिला- मुंगेली, डॉ. तस्नीम फातिमा को शहरी प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र धमधा नाका जिला- दुर्ग, डॉ आकाक्षा कोरेटी को जिला अस्पताल जिला- दुर्ग, डॉ अब्दुर राजिक खान को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामेश्वर नगर जिला- रायपुर, डॉ. अर्जुन सिंह बंजारे को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सतनामीपारा साईनाथ कॉलोनी जिला- रायपुर, डॉ. संवेग दिनकर को जिला अस्पताल कालीबाड़ी जिला-रायपुर में पदस्थापित किया गया है। (Appointment of Doctors)

इन 19 डेंटिस्ट को मिली नियुक्ति

जारी पदस्थापना आदेश में 19 डेंटिस्ट में से डॉ सुबी को UPHC बैकुंठधाम जिला दुर्ग, डॉ. नेहा मिश्रा को UPHC पोटियाकला जिला दुर्ग, डॉ. प्रसना सोनी को UPHC खुर्सीपार जिला दुर्ग, डॉ प्रीतिका साहू को UPHC चरौदा जिला दुर्ग, डॉ दीपा तिवारी को CHC एस लोहारा जिला कबीरधाम, डॉ रंजना दान को CHC शंकरगढ़ जिला बलरामपुर, डॉ ऋषि राज को CHC पथरिया जिला मुंगेली, डॉ सी. नाग को CHC मणिपुर जिला गरियाबंद, डॉ. अरूणिमा चौहान को CHC लैलूंगा जिला रायगढ़, डॉ. परमेश्वर पात्र को CHC धनोरा जिला कोण्डागांव, डॉ. श्रद्धा को CHC पलारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, डॉ. मधु राठौर को CHC मालखरौदा जिला सक्ती, डॉ हेम सिंह को CHC विजयनगर जिला रायगढ़, डॉ प्रज्ञा लोधी को CHC मंदिर हसौद जिला रायपुर, डॉ वसुंधरा कश्यप को CHC खरौद जिला जांजगीर-चांपा, डॉ मालविका मशीह को CHC तखतपुर जिला बिलासपुर, डॉ. लीना को CHC अंबागढ़-चौकी जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, डॉ. रश्मि को CHC नरहरपुर जिला कांकेर, डॉ रणजीत खांडे को CHC मानपुर जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में संविदा नियुक्ति दी गई है। (Appointment of Doctors)

Back to top button
error: Content is protected !!