Army Training Exercise Bomb Explodes : राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा है. लेकिन इस दौरान कई घटनाएं हो रही है. जिससे अब तक इस युद्धाभ्यास में तीन जवान की मौत हो गई है. हाल ही में इसी युद्धाभ्यास के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई थी जब 31 वर्षीय जवान चंद्र प्रकाश पटेल तोप को टोइंग वाहन से जोड़ रहे थे. इस दौरान तोप पीछे की ओर आ गई थी और वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब बुधवार (18 दिसंबर) को युद्ध अभ्यास में फिर हादसा हुआ है.
यह भी पढ़े :- बाबा साहेब का अपमान देश नहीं सहेगा, माफी मांगें गृह मंत्री अमित शाह : राहुल गांधी
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान एक ब्लास्ट हुआ है जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बम फटने की आशंका
बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान एख ब्लास्ट हुआ, जिसमें बम फटने की आशंका जाहिर की गई है. इस घटना में दो सेना के जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक अन्य सैनिक जो उनके साथ ही था वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद मौके पर सैन्य अधिकारी पहुंचे. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं अधिकारी इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी है.
लेकिन इस पूरे मामले में जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकता है. इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों सैनिकों के नाम और रैंक की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दो सैनिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जब सैनिक गोला-बारूद लोड कर रहे थे, तभी चार्जर फट गया। इस घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। (Army Training Exercise Bomb Explodes)
विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लूणकरणसर (बीकानेर) के सर्किल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि टैंक के साथ अभ्यास कर रहे तीन सैनिक थे। विस्फोट में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है। (Army Training Exercise Bomb Explodes)