Army Vehicle Accident : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सैनिकों को ले जा रहा ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा बांदीपोरा के एस. के. पायीन इलाके में वुलर व्यूपॉइंट के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सेना के 4जवान शहीद हो गए, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि फिसलन के कारण सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे (Army Vehicle Accident) में चार जवानों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह दुर्घटना बंदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुई जहां सेना का ट्रक फिसलन के कारण खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और सेना के अन्य जवान राहत कार्य में जुट गए। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
5 दिनों में दूसरा हादसा
बता दें कि 5 दिनों में ये दूसरा ऐसा हादसा हैं। 31 दिसंबर को भी सेना का वाहन हादसे का शिकार हुआ था। ये हादसा पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी के पास बलनोई इलाके में हुआ था। इस हादसे में सेना का वाहन करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई तो वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 24 दिसंबर को भी पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में 2 सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था। ये हादसा पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुआ था। इस दर्दनाक हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई थी। (Army Vehicle Accident)