Trending

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, एक हजार सुरक्षाकर्मियों को किया तैनात

Arrival in Chhattisgarh : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। प्रदेश में वे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त भूमिहारों को देंगे। इसके साथ ही सेवाग्राम आश्रम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की भी स्थापना के लिए भी भूमिपूजन करेंगे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में शुष्क रहेगा मौसम, 3 फरवरी को बारिश की संभावना

यह राहुल गांधी का लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ (Arrival in Chhattisgarh) दौरा है। इसमें प्रदेशभर से कांग्रेस नेताओं समेत आम लोगों के साइंस कॉलेज मैदान में आने की संभावना है। इस बीच शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रूट मैप तैयार किया गया है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य नागरिकों के वाहन के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के रायपुर आगमन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान, साइंस कॉलेज मैदान से प्रदर्शनी स्थल और प्रदर्शनी स्थल से एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था को तीन भागों में बांटा गया है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल को बनाया गया है। इसके साथ ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था में एक आईजी, एक डीआईजी, 8 एसपी, 13 एएसपी और 16 डीएसपी स्तर के अधिकारियों समेत 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : भूपेश कैबिनेट की हुई बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें पूरी ख़बर

पार्किंग की व्यवस्था

  • बलोदाबाजार, महासमुंद-सरायपाली-बसना, धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर रिंग रोड नंबर 1 से टाटीबंध चौक होते हुए मोवा बाजार चौक जाएंगे।
  • इसके बाद यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो और यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
  • दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित स्थल पर पहुंचेंगे।
  • यहां एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे। जिसके बाद वे पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
  • इसके अलावा अधिकारी कर्मचारी और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग साइंस कॉलेज ग्राउंड गोरे हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

Related Articles

Back to top button