![रविचंद्रन अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान](https://www.anmolnews24.com/wp-content/uploads/2024/12/Ravichandran-Ashwin-Announce-Retirement.jpg)
Ravichandran Ashwin Announce Retirement: भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया. रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है. एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे।
गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया. हेड कोच गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहेंगे. वो गुरुवार को भारत लौटेंगे। (Ravichandran Ashwin Announce Retirement)
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर आर अश्विन के रिटायरमेंट (Ravichandran Ashwin Announce Retirement) की जानकारी दी है. इतना ही नहीं बोर्ड ने देश के लिए दमदार प्रदर्शन करने के लिए अश्विन को धन्यवाद भी कहा है. आर अश्विन ने अपनी गेंद के अलावा बल्ले से भी अपना दमखम दिखाया है. हालांकि अश्विन टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए है. अश्विन ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट एडिलेड में खेला था.
अश्विन का इंटरनेशनल करियर
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए. उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए. अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए. टी20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए. इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 765 विकेट रहे. अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोड़ी. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन हैं और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250, 300 और 350 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.
अश्विन भारत के लिए सबसे तेजी से 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.
अश्विन ने चार मैचों में शतक और पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. ये कारनामा करने वाले वो इकलौते भारतीय हैं.
अश्विन एक सीजन में सबसे ज्यादा 82 विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया.
अश्विन के भारत में सबसे ज्यादा 383 विकेट हैं.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.