छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार का कहर, ट्रक-ट्रेलर की भीषण भिड़ंत में सगे भाइयों की मौत

Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। नेशनल हाइवे पर आज तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने फिर से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणाम सामने ला दिए हैं। हादसे का मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों का कलेजा कांप गया।

यह भी पढ़े :- Ashwin Retirement: अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास, सीरीज बीच में छोड़कर लौटेंगे घर, करियर में झटके 765 विकेट

पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग में आज सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन बिलासपुर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और यह भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में ट्रेलर के चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद बात यह है कि दोनों मृतक सगे भाई थे।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट में रायपुरवासियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा, कटोरा तालाब के उद्यान में आज होगा तीसरा इवेंट

घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और उसे किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। (Chhattisgarh Accident News)

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि ट्रेलर चालक द्वारा तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह भिड़ंत हुई। नेशनल हाइवे पर सुबह के समय ट्रैफिक कम होने के कारण वाहन तेज गति से चलाए जा रहे थे, जो हादसे का मुख्य कारण बना। (Chhattisgarh Accident News)

Back to top button
error: Content is protected !!