PM Modi Visit To Chhattisgarh : पीएम मोदी के रायपुर दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें- क्या है रूट मैप

PM Modi Visit To Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय छ.ग. प्रवास लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी जानकारी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 23 एवं 24 अप्रेल 2024 को दो दिवसीय छ.ग. प्रवास रहेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit To Chhattisgarh) दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 6 से 8 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे से होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे। 24 अप्रेल को सुबह 8 से 10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे।

यह भी पढ़ें:- BJP फिर से सत्ता में आ गई तो देश के संविधान को बदल दिया जाएगा: प्रियंका गांधी

इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी फ्लाईट का आगमन

दिनांक 23.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J
दिनांक 24.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का

ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते है
01. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
02. जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

दिनांक 23 अप्रेल 2024 को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा । (PM Modi Visit To Chhattisgarh)

निम्नानुसार मार्ग रहेगा बाधित

01. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
02. खजाना चौक से राजभवन की ओर
03. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
04. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
05. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

ट्रैफिक पुलिस की अपील

प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करें। (PM Modi Visit To Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button