Baij on Mukesh Chandrakar: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- स्तब्ध हूं…दुखद है की भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। 1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला है, जो की बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश चंद्राकर ANI,NDTV, News 24 जैसे कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। विनम्र श्रद्धांजली।
यह भी पढ़ें:- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, CM ने कहा- अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
बैज ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था अब असहनीय हो चुकी है। राजधानी से शुरू हुआ हत्याओं का खौफनाक मंजर अब बस्तर तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री की बस्तर में मौजूदगी के दौरान ही जगदलपुर में एक चिकित्सक की पत्नी की हत्या हो गई। प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था का शिकार अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी हो रहा है। बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव एक सेप्टिक टैंक में मिला है, जिस जगह पर मुकेश के मोबाइल का आखिरी लोकेशन मिला था, वहीं सेप्टिंक टैंक में लाश मिली है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात अचानक अपने घर के बाहर से लापता हो गए थे। पुलिस ने मुकेश चंद्राकर की तलाश के लिए ASP के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। (Baij on Mukesh Chandrakar)
मृतक के भाई ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
टीम में कई पुलिस अधिकारी शामिल थे, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया था। इस बीच पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी सर्च कर रही थी। पुलिस ने आखिरी लोकेशन के आधार सेप्टिक टैंक की तलाश की, जिसमें मुकेश चंद्राकर का शव मिला। दरअसल, बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए बनाई थी, जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्रवाई भी की थी। इसे लेकर ठेकेदार से उनका विवाद हुआ था। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि उन्हें शक है कि सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर के गायब होने में है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करे। मुकेश की लाश एक ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक के अंदर से ही मिली है। लाश फूल चुकी थी, जिनके कपड़ों से पहचान की गई है। (Baij on Mukesh Chandrakar)