बलौदाबाजार की सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 सटोरियों को किया गिरफ्तार

Balodabazar Police Action: बलौदाबाजार की सिटी कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से सट्टा-पट्टी, 6 मोबाइल, 57 हजार 725 रुपए कैश समेत 1 लाख 3 हजार 225 रुपए का सामान जब्त किया है। आरोपी लटुवा, मोहतरा और यदु खम्हरिया में सट्टा खेल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि अभियान सृजन के तहत सिटी कोतवाली पुलिस क्षेत्र के शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों और दूसरे अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:- ट्राले से टकराया श्रद्धालुओं से भरा ट्रेवलर, बच्ची समेत 7 लोगों की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, निधि नाग, SDOP के मार्गदर्शन के साथ ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अजय झा, सउनि राजेंद्र पाटिल, गांधीराम बंजारे, प्रआर समीर शुक्ला, अंशुमन पांडे, मन्नु लाल ध्रुव, देवेंद्र देवांगन, कृष्ण कुमार बरेठ, अमोल सिंह कंवर, उत्तम चतुर्वेदी, मप्र आर अन्नपूर्णा बंजारे, आरक्षक मेघनाथ साहू, रमाकांत भारद्वाज, अश्वनी पैकरा, देव निराला, ओलेश कोशले, तिलक महिलांगे, संतोष पाटले, अश्वनी मरकाम, तुलेश्वर डडसेना, मआर. स्वाती साहू, मंजू वर्मा और सभी थाना सिटी कोतवाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा। (Balodabazar Police Action)

आरोपियों की पहचान 

  • उत्तरा कुमार रात्रे (उम्र 32 साल), निवासी- वार्ड क्रमांक-11 पाहंदा रोड, बलौदाबाजार
  • दुलारू निषाद (उम्र 46 साल), निवासी- रसेडी गांव (Balodabazar Police Action)
  • लेमन प्रसाद देवांगन (उम्र 57 साल), निवासी- पाहंदा रोड, बलौदाबाजार
  • पवन टंडन, (उम्र 20 साल) निवासी- भैंसापसरा, बलौदाबाजार
  • ईतवारी राम जांगडे (उम्र 55 साल), निवासी- यदु खम्हरिया गांव
  • राजू ध्रुव (उम्र 47 साल), निवासी- लटुवा गांव (Balodabazar Police Action)
  • खेलचंद यादव (उम्र 30 साल), निवासी- मोहतरा गांव
  • बालकिशन धृतलहरे (उम्र 48 साल), निवासी- पंचशील नगर वार्ड, सोनपुरी रोड, बलौदाबाजार
  • राजू साहू (उम्र 22 साल), निवासी- संजय कॉलोनी, बलौदाबाजार (Balodabazar Police Action)

Related Articles

Back to top button