छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण की बढ़ी तारीख, 30 जून तक का दिया गया समय

Rashan Card Renewal Date: छत्तीसगढ़ के सामान्य श्रेणी एपीएल प्राथमिकता और अंत्योदय अन्न योजना के परिवार के राशन कार्डधारियों का E-KYC और नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सभी योजनाओं के बाकी बचे हुए हितग्राहियों को 30 जून तक E-KYC और नवीनीकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। E-KYC के लिए बाकी बचे हुए हितग्राही को नजदीकी के शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपने राशनकार्ड के सभी सदस्यों का E-KYC आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित है।

यह भी पढ़ें:- Balodabazar : कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक, बोले – शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सबका सहयोग जरुरी

नवीनीकरण के लिए बाकी बचे हुए राशनकार्ड धारियों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर लिंक डाउनलोड कर या अपने शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर राशनकार्ड का नवीनीकरण कराया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के खाद्य नियंत्रक भूपेन्द्र मिश्रा द्वारा समस्त सहायक खाद्य अधिकारीयों और खाद्य निरीक्षकों की बैठक लेकर समय-सीमा में बाकी बचे हुए राशनकार्डधारी परिवारों का E-KYC नवीनीकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। (Rashan Card Renewal Date)

नवीनीकरण का काम 25 जनवरी 2024 से जारी

छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का काम 25 जनवरी 2024 से जारी है। खाद्य विभाग के मुताबिक राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में कार्डधारकों की संख्या

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अन्त्योदय श्रेणी के तहत आने वाले 14 लाख 92 हजार 438 कार्डधारक हैं। वहीं प्राथमिकता श्रेणी के तहत आने वाले 52 लाख 46 हजार 656 कार्डधारक हैं। इसके साथ ही एकल निराश्रित श्रेणी के तहत आने वाले 37 हजार 708 कार्डधारक हैं। जबकि निशक्तजन श्रेणी के तहत आने वाले 15 हजार 351 राशन कार्डधारी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राशनकार्डधारियों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है, जिससे करीब 67 लाख 92 हजार 153 गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा। (Rashan Card Renewal Date)

Back to top button
error: Content is protected !!