12 मई को बेलतरा विधानसभा में भेंट-मुलाकात करेंगे CM भूपेश बघेल

Bhet Mulaqat in Beltara: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 मई को बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे विकासकार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ ही विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भी मुलाकात करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपेड से ग्राम अकलतरी के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में संकटग्रस्त जंगली भेड़ियों की हुई वापसी

मुख्यमंत्री सुबह 11.35 बजे अकलतरी महाविद्यालय में भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और रीपा का अवलोकन करेंगे। 12.30 बजे वे ग्राम लखराम पहुंचेंगे तथा वहां मंदिर दर्शन करेंगे। एक बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री अकलतरी हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री 3.30 बजे बेलतरा में विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट मुलाकात के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 5.20 बजे रायपुर वापस आएंगे। (Bhet Mulaqat in Beltara)

बता दें कि 11 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के सीपत में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कई घोषणाएं की है। CM ने कहा कि बिलासपुर जिले के सीपत और मस्तूरी नगर पंचायत बनेंगे। पचपेड़ी में महाविद्यालय आरंभ होगा।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति जानने हितग्राहियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मस्तूरी विधानसभा के लिए 96 करोड़ 99 लाख रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। (Bhet Mulaqat in Beltara)

सीपत में CM भूपेश बघेल की घोषणाएं

  • ग्राम पंचायत सीपत और मस्तूरी को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।
  • ग्राम पंचायत पचपेड़ी में शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
  • खम्हरिया में पुलिस चौकी स्थापना को स्वीकृति दी जाएगी।
  • मस्तुरी में संचालित अनुसूचित जाति कन्या प्री मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में 50-50 सीटों की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • ग्राम जयरामनगर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेंगे।
  • ग्राम पंचायत कुकदा की मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में और धनिया और ग्राम महमंद की हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।
  • ग्राम पंचायत पेंड्री से खोरसी पहुंच मार्ग में पुल निर्माण समेत डामरीकरण करवाया जाएगा।
  • ग्राम सीपत में समेताभाठा से देवरहा मंदिर तक, सुखरीतालाब से सेमरिया बाबा आश्रम तक WBM सड़क बनाएंगे।
  • सीपत के नवाडीह चौक से पुराना दर्राभाठा रोड का डामरीकरण करवाया जाएगा।
  • ग्राम दर्राभाठा में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा।
  • ग्राम जांजी में खाद्य भवन निर्माण करवाया जाएगा।
  • ग्राम बेलटुकरी में सीसी रोड और मिनी स्टेडियम निर्माण करवाया जाएगा।
  • ग्राम देवरी में नये पंचायत भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
  • मस्तूरी मुख्यालय में विश्रामगृह का निर्माण करवाया जाएगा।
  • कुटेला धाम का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जाएगा। (Bhet Mulaqat in Beltara)

Related Articles

Back to top button