राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन समारोह 12 दिसंबर को गरियाबंद में

गरियाबंद। अखिल विश्व गायत्री परिवार (All World Gayatri Pariwar) के तत्वावधान में आगामी 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन समारोह 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को गरियाबंद के गांधी मैदान में होगा। यह आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़े :- Raipur News : ग्राम पंचायत परसदा (क) के ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित, अधिकारी उदासीन

कार्यक्रम में 108 जोड़े देव दंपत्ति द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। यह महायज्ञ परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी की युगनिर्माण योजना के उद्देश्यों, “मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण,” को साकार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

सभी धर्मप्रेमी आमंत्रित

अखिल विश्व गायत्री परिवार ने सभी गायत्री परिजनों एवं धर्मप्रेमी भाई-बहनों को सपत्नीक इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर अपने जीवन में पुण्य और सौभाग्य अर्जित करने का आह्वान किया है। (All World Gayatri Pariwar)

स्थान: गांधी मैदान, गरियाबंद

तिथि: 12 दिसंबर 2024, गुरुवार
समय: प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक

आयोजन समिति का आह्वान

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार, गरियाबंद, और समस्त नगरवासियों ने इस आयोजन में भागीदारी के लिए सभी से सादर निवेदन किया है। (All World Gayatri Pariwar)

Back to top button
error: Content is protected !!