बड़ा हादसा: सोने की खदान धंसने से 38 लोगों की मौत, शवों को खोजने का काम जारी

काहिरा, (एपी) : सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में मंगलवार को सोने की एक खदान के धंसने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़े:Corona: 15-18 आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण, जानिए क्या है राज्यों की तैयारी

सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश, बलौदाबाजार सहित कई जिलों में ओले भी गिरे

खनन कंपनी ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें ग्रामीणों को घटनास्थल पर इकट्ठा होते दिखाया गया। तस्वीरों में कम से कम दो ‘ड्रेजर’ इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे।

Related Articles

Back to top button