
Chhattisgarh : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ आयोजन पर दिए गए बयान को सनातन धर्म के खिलाफ और आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया है। पार्टी के नेताओं ने खड़गे के बयान को घृणित मानसिकता का परिचायक बताते हुए सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh: नकाबपोश ने खड़ी कार को बम से उड़ाया : टाइमिंग बम से उड़ाई गई गाड़ी, विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया
खड़गे के बयान पर नाराजगी
मध्यप्रदेश के महू में एक कार्यक्रम के दौरान खड़गे ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा, “गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? आपको खाना मिलता है क्या? जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब हजारों रुपये खर्च करके कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है।” भाजपा ने इस बयान को सनातन धर्म के प्रति तिरस्कार का प्रतीक बताते हुए इसे बेहद आपत्तिजनक बताया।
भाजपा नेताओं ने किया विरोध
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक जेपी चंद्रवंशी और सह संयोजक बृजेश पांडे ने खड़गे के इस बयान को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के बयान ने महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात पहुंचाया है।
कुम्भ का महत्व और परंपरा
भाजपा नेताओं ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने पुराणों और शास्त्रों का हवाला देते हुए बताया कि महाकुंभ का आयोजन सहस्त्रों वर्षों से हो रहा है। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना करोड़ों सनातन प्रेमियों के लिए मोक्ष और पवित्रता का प्रतीक है।
सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका
Chhattisgarh के भाजपा नेताओं ने चेताया कि खड़गे का बयान समाज में सांप्रदायिक वैमनस्य और अशांति को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि खड़गे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके बयान के लिए कानूनी तौर पर जवाबदेह ठहराया जाए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
Chhattisgarh भाजपा ने आरोप लगाया कि खड़गे के इस बयान ने कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। पार्टी ने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजन पर विवादित बयान देकर कांग्रेस अध्यक्ष ने देश और धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
भाजपा नेताओं ने मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और कानूनी कार्रवाई का सामना करें।